<no title>पहला टी- टेस्टिंग- केजरीवाल ने कहा कि बिना टेस्टिंग कोरोना की रोकथाम संभव नहीं, जिस भी देश ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की उसने इसे कंट्रोल किया। जैसे साउथ कोरिया ने किया वैसे हम करेंगे। टेस्टिंग किट की समस्या अब थोड़ी सुधरी है। एक लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिए ऑर्डर दिया है। जल्द डिलीवरी चालू हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में जो हॉटस्पॉट हैं जैसे- निजामुद्दीन मरकज और दिलशाद गार्डन वहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कराएंगे।

पहला टी- टेस्टिंग- केजरीवाल ने कहा कि बिना टेस्टिंग कोरोना की रोकथाम संभव नहीं, जिस भी देश ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की उसने इसे कंट्रोल किया। जैसे साउथ कोरिया ने किया वैसे हम करेंगे। टेस्टिंग किट की समस्या अब थोड़ी सुधरी है। एक लाख लोगों के रैपिड टेस्ट के लिए ऑर्डर दिया है। जल्द डिलीवरी चालू हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में जो हॉटस्पॉट हैं जैसे- निजामुद्दीन मरकज और दिलशाद गार्डन वहां बड़े पैमाने पर टेस्टिंग कराएंगे।


Popular posts
चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।
ڈاکٹر کفیل خان پر لگے این ایس اے کی مدت تین ماہ کے لئے بڑھائی گئی
Image
اَن لاک‘ ہوئیں ہندوستان کی مسجدیں، روح پرور ماحول میں ادا ہوئی نماز
Image
तीसरा टी- ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाए उसका इलाज कराना। हमने 3000 बेड की क्षमता पा ली है। हमने तीन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने तीस हजार मरीजों तक को भर्ती करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
شام 4 بجے نرملا سیتا رمن 20 لاکھ کروڑ روپے کے پیکیج کا معمہ کریں گی حل
Image