एयर इंडिया ने अपील की यात्री अपनी जांच कराएं

एयर इंडिया ने 25 फरवरी को वियना से दिल्ली आई उड़ान संख्या एआई 154 के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स से कोरोना वायरस की जांच कराने की अपील की है। एयर इंडिया ने सभी लोगों को 14 दिन तक घर या जांच केंद्र में अलग रहने और कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। दरअसल सोमवार को इसी फ्लाइट से आए एक यात्री की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद एयरलाइंस कंपनी ने एहतियातन यह कदम उठाया है। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह उन यात्रियों के ध्यानार्थ है, जिन्होंने 25 फरवरी को एआई 154 वियना-दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। यात्रियों में से एक की कोरोनो वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी से अपील है कि वह कोरोना वायरस के संबंध में अधिसूचित प्रोटोकॉल का पालन करें।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
चौथा टी- टीम वर्क- इस बीमारी से अकेले नहीं लड़ा जा सकता, टीम के तौर पर ही कोरोना को जड़ से खत्म किया जा सकता है। देश के सभी राज्य एक साथ काम कर रहे हैं।
اَن لاک‘ ہوئیں ہندوستان کی مسجدیں، روح پرور ماحول میں ادا ہوئی نماز
Image
तीसरा टी- ट्रीटमेंट- जो बीमार हो जाए उसका इलाज कराना। हमने 3000 बेड की क्षमता पा ली है। हमने तीन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया है। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार ने तीस हजार मरीजों तक को भर्ती करने के लिए योजना तैयार कर ली है।
شام 4 بجے نرملا سیتا رمن 20 لاکھ کروڑ روپے کے پیکیج کا معمہ کریں گی حل
Image
दूसरा टी- ट्रेसिंग- जब हमने पता कर लिया कि कोई पॉजिटिव है तो उससे जुड़े सभी लोगों को ट्रेस कर क्वारंटीन किया जाएगा। यानी लोगों की पहचान करना बहुत जरूरी है कि कोरोना संक्रमित से कौन-कौन मिला उसे क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए हमने पुलिस की मदद लेनी शुरू की है।